मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, CM यादव बोले- सभी पार्टियां मैदान पकड़े, लेकिन अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं

Share on:

देश में आज से लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो चूका है। इस पहले चरण में मध्य प्रदेश की कुल 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने है। जिसके लिए आज से नामांकन शुरू हो चुके है। चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया। इस बीच यह खबर आयी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव आज सीधी, डिंडोरी एवं जबलपुर जिलों के दौरे पर रहेंगे।

‘लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन फार्म फील किया’

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री भोपाल से सीधी एयरस्ट्रीप पहुंचे। सीएम इस दौरान सीधी में जनसभा, रोड-शो एवं लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन फार्म फील करवा रहें है। सीधी के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डिंडौरी के बालपुर में रानी अवंतिबाई स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जान सभा को संबोधित करेंगे।

‘अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं’

भोपाल से जाने से पहले डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि हमने अधिकांश प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। लोकतंत्र में तो हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां स्वस्थ रहें और अपने मैदान पकड़ें, लेकिन दुर्भाग्य के साथ अभी कांग्रेस के ठिकाने नहीं हैं। मेरी जानकारी में अभी कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है।

‘प्रधानमंत्री मोदी के साथ चलने का वातावरण दिख रहा’

उन्‍होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का वातावरण दिख रहा है। आज से हमारे प्रत्याशियों का फॉर्म भरने का क्रम भी जारी हो चूका है। आज मैं सीधी का फॉर्म भराने जा रहा हूं। इसके साथ ही आज मप्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा पन्ना जिले के दौरे पर है।