Jio के 999 रुपये के 4G स्मार्टफोन को टक्कर देने Nokia लेकर आया कम कीमत वाला 4जी फोन, काफी जबरदस्त है डिजाइन

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो भारत 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसकी कीमत 999 रुपये है। फोन की बिक्री 7 जुलाई से शुरू हो गई है। अब Nokia company का मोबाइल फोन गदर मचाने आ रहा है। नोकिया का 4G फोन जल्द ही लांच होने वाला है। नोकिया कंपनी 2 मॉडल लॉन्च करेगी जिनमें नोकिया 110 4G फोन, नोकिया 110 2G शामिल है। इन दोनों फोन के डिजाइन काफी जबरदस्त हैं। नोकिया 110 4G की कीमत भारत में 2,499 रुपये और Nokia 110 2G की कीमत रु 1,699 है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह built-in यूपीआई पेमेंट समर्थन के साथ आएगा। इसमें एक बटन दबाकर भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। वहीं अगर नोकिया के 110 4g मॉडल की बात करें तो इसमें 1450 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जबकि नोकिया 110 2G मॉडल में 1000 एमएएच की बैटरी दी जा रही है। वही इन दोनों फोन में 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलेगी।

Nokia के यह दोनों ही फोन वायरलेस एफएम रेडियो की कार्य क्षमता भी प्रदान करते हैं। यह पसंदीदा एफएम स्टेशनों के माध्यम से न्यूज़ म्यूजिक और सपोर्ट थेसे आइटम्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इन फोन में हेडफोन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यात्रा के दौरान इससे लोग मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं।

वही नोकिया के 110 4G फोन की डिस्प्ले 1.8 इंच की है इसमें 1450 एमएएच की बैटरी है जो 12 दिन 8 घंटे तक पिकअप देती है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी शामिल है। इसके अलावा 32GB तक के माइक्रो एसडी कार्ड भी सपोर्ट करती है। जबकि अगर नोकिया 110 2G की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 1.8 इंच की है जिसमें बैटरी 1000 एमएएच की है साथ ही इसे एक बार चार्ज करने पर 12 दिन तक चलती है। इसमें 32GB तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट किया जाता है। अगर इन दोनों मॉडल्स की कीमत की बात करें तो नोकिया 110 4G की कीमत 2499 रुपए है,जबकि नोकिया 110 2G की कीमत 1699 रुपए हैं, जोकि दो या तीन कलर में उपलब्ध रहेंगे।