हड़ताल कर रहे सैकड़ों सफाईकर्मियों की खुली धमकी, मांगें नहीं मानी तो…’

Share on:

नोएडा : पिछले कुछ दिनों से नोएडा में सैकड़ों की संख्या में सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. अब सफाईकर्मियों का विरोध प्रदर्शन एक अलग दिशा में जाते हुए नज़र आ रहा है. अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों ने अब मांगें न पूरी करने की स्थिति में इस्लाम धर्म अपनाने की बात कही है. नोएडा में संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है. इसी सिलसिले में आज सभी ने सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी सफाईकर्मियों ने सख्त लहजे में कहा कि, उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो वे 1 अक्टूबर 2020 को इस्लाम धर्म स्वीकार कर लेंगे. कर्मचारियों का कहना है कि उनका शोषण नहीं होना चाहिए. वे इसके ख़िलाफ़ है. इसमें बदलाव की उन्होंने मांग की है.

इस मामले में अखिल भारतीय मजदूर महासंघ के जिला महा मंत्री सतवीर मकवाना द्वारा कहा गया कि नोएडा प्राधिकरण में लगभग 5000 सफाईकर्मी गत 30 सालों से कार्य कर रहे हैं, एक और पीएम सफाईकर्मियों का सम्मान करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर सफाईकर्मियों को शोषण का सामना करना पड़ रहा है. सतवीर ने भी माना कि सफाईकर्मियों का शोषण हो रहा है और उनकी मांग पूरी होनी चाहिए.