नोएडा: लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, 40 हजार लोगों का बना चालान

Mohit
Published on:
corona fine

उत्तर प्रदेश में बढ़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन लोगों ने कोरोना की दूसरी लहर में लोगों ने नियमों को जमकर तोड़ा, वहीं गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने जमकर कार्रवाई भी की. पुलिस ने 40 हजार लोगों का चालान किया, जिनसे 44 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि सालभर के वाहन चालान से 4.64 करोड़ की वसूली हुई.

कोरोना संकट के इस दौर में सड़कों पर पुलिस भी सक्रिय नजर आई और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है, जिसका ताजा उदाहरण है कि महज इस लॉकडाउन के दौरान नोएडा पुलिस ने 40,000 से ज्यादा लोगों का लॉकडाउन उल्लंघन का चालान किया, जिससे करीब 44 लाख रुपए का अर्थदण्ड वसूला गया है.

कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है. इसके तहत लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 12,370 लोगों के खिलाफ 3,143 मुकदमा दर्ज किये गए, जबकि 12,210 लोगों को गिरफ्तार किया है. बिना मास्क घूूमने वाले 40,850 लोगों का चालान कर 44,18,800 रुपए का अर्थदंड वसूला गया. नोएडा पुलिस के साल भर के चालान का आंकड़ा देखें तो पुलिस ने 6,06,111 वाहनों का चालान काटकर उनसे करीब 4 करोड़ 64 लाख रुपए का अर्थदंड वसूला है