भोपाल: उपचुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में सेंधमारी की है। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे सतीश सिकरवार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
सतीश सिकरवार के कांग्रेस का दामन थामने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा को इससे कोई झटका नहीं लगा है। सरकार के खाली खजाने और घोषणाओं पर मिश्रा ने कहा कि कुछ कर गुजरने के लिए भाषण नहीं मन चाहिए। संस्थान को सभी जुट जाएंगे, संकल्प का धन चाहिए।
शिवराज जी की इच्छा शक्ति है, वे हमेशा से किसानों के पक्ष की रही है। वह किसानों के लिए काम करते आए हैं,और हम भी हमेशा से किसानों के लिए काम करते आए हैं। इन्होंने सिर्फ कहा है और हमने किया है।
कमालात पर हमला करते हुए मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी यह बीजेपी की सरकार है। अगर हम झूठ बोलते तो पिछले 15 सालों से सरकार हम कैसे बनाते,जनता तो हम विश्वास करती है ना।आप तो 15 साल के बाद भी पूर्ण बहुमत नहीं ला पाए। लंगड़ी लूली सरकार चलाई आपने और पटक दी। शायद उन्होंने अपने भाई के विजुअल और फुटेज नहीं देखे जो कमलनाथ की सरकार में थे। खाद की कालाबाजारी को लेकर, लक्ष्मण सिंह खुद ताला तोड़ने गए थे। दिग्विजय सिंह सिर्फ झूठ बोलने की ही खा रहे हैं। जनता के बीच जाना नहीं है, केवल ट्विटर और टीवी पर दिखते हैं।
हम सार्वजनिक जीवन में हैं, खास तौर पर हम को शाब्दिक मर्यादा का बहुत ध्यान रखना चाहिए। भारत में नारी की पूजा होती है, मैं संजय राउत के बयान को अच्छा नहीं मानता, जिस तरह के शब्द उन्होंने आदरणीय कंगना जी के लिए कहे हैं।