साढ़े 8 घंटे पूछताछ के बाद भी रिया चक्रवर्ती को राहत नहीं, एक बार फिर ED ने भेजा समन

Ayushi
Updated on:
rhea

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के सुसाइड केस में आए दिन नए नए मोड़ सामने आ रहे हैं। वहीं रिया चक्रवर्ती भी अभी कानूनी शिकंजे में फंसती नजर आ रही है। आपको बता दे, बीते दिनों ईडी ने रिया से साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ा था वहीं अब एक बार फिर से ईडी ने रिया को समन भेज दिया है। अब सोमवार को एक बार फिर ईडी रिया से पूछताछ करने वाली है।

बताया जा रहा है सोमवार को ईडी की टीम फिर से रिया चक्रवर्ती से पैसों के लेनदेन को लेकर पूछताछ करेगी। वहीं रिया के साथ ही उनके भाई शोविक से भी ईडी 2 बार पूछताछ कर चुकी हैं। कल यानि शनिवार के दिन ईडी ने शोविक से 18 घंटे तक पूछताछ की थी। जिसमें ईडी ने पैसे और प्रॉपर्टी को लेकर उनसे सवाल जवाब किये थे। लेकिन अभी तक ये सामने नहीं आया है कि रिया और शोविक ने इन सवालों के क्या जवाब दिए है।

आपको बता दे, पहले जब ईडी ने रिया से पूछताछ कि तब वह ठीक से जवाब नहीं दे रही है। वह ईडी के साथ जवाब देने में नाटक कर रही थी। ईडी की पूछताछ के समय रिया किसी भी खर्च पर अपना पक्ष नहीं रख रही थी। जिसकी वजह से अब एक बार फिर ईडी ने रिया को पूछताछ करने के लिए समन भेजा है। जानकारी के अनुसार, लाखों में चल रहे अपने खर्चों के बारे में रिया कोई दस्तावेज या सबूत देने में असफल रही है। वहीं ईडी ने रिया के अकाउंट में अचानक ट्रांसफर हुए कैश के सबूत भी जमा कर लिए हैं।

लेकिन अभी तक भी ईडी रिया के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। जिसकी वजह से एक बार फिर वह रिया पूछताछ करने वाली है और ये पूछताछ कितनी लंबी चलेगी ये तो उस ही वक्त पता चल पाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के मुताबिक, रिया की सालाना कमाई पिछले कुछ सालों में 10 लाख से 12 लाख और फिर 14 लाख रुपये हो गई। वहीं जो फार्म शोविक और सुशांत द्वारा चलाया जा रहा था उसपर भी ईडी पूछताछ कर सकती है क्योंकी ईडी को शक है कि इन तीनों फर्म्स का इस्तेमाल पैसों के गबन के लिए किया गया होगा।