प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की। इससे पहले उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वाराणसी से पर्चा भरा था। उसके बाद अब उन्होंने तीसरी बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। नियमों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रत्येक उम्मीदवार को शपथ पत्र के माध्यम से जानकारी देनी होती है।
पिछले 5 वर्षों में संपत्ति में 52 फीसदी का हुआ इजाफा
मोदी ने अर्जी दाखिल करते समय अपनी संपत्ति की जानकारी एक हलफनामे के जरिए भी दी है। इस जानकारी के मुताबिक, 2014 से 2019 के बीच मोदी की संपत्ति में 52 फीसदी का इजाफा हुआ है। मोदी की अधिकांश संपत्ति भारतीय स्टेट बैंक में सावधि जमा के रूप में है। यह फिक्स्ड डिपॉजिट 1.27 करोड़ रुपये का है। अपने हलफनामे में मोदी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह हर साल कितना इनकम टैक्स भरते हैं।
मोदी की आय का स्रोत ?
हलफनामे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आय का स्रोत सरकार से मिलने वाला वेतन और बचत पर ब्याज है। मोदी ने वित्त वर्ष 2023 से 2024 तक 3 लाख 33 हजार 178 हजार रुपये का इनकम टैक्स भरा है।
पिछले पांच वर्षों में मोदी की आय ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हलफनामे में अपनी पांच साल की आय की जानकारी दी है। हलफनामे के मुताबिक, 2018 से 2019 के बीच मोदी की आय 11 लाख 14 हजार 230 रुपये थी। 2019 से 2020 तक आय 17 लाख 20 हजार 760 रुपये रही। 2020 से 2021 तक आय 17 लाख 7 हजार 930 रुपये रही। 2021-22 की आय 15 लाख 41 हजार 870 रही। तो 2022-23 की आय 23 लाख 56 हजार 80 रुपये दिखाई गई है।
नरेंद्र मोदी के नाम पर कोई कार एवं घर नहीं
दिलचस्प बात यह है कि नरेंद्र मोदी के हलफनामे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कोई घर या कार नहीं है। उनके पास 4 सोने की अंगूठियां हैं। इनकी कीमत 2 लाख रुपये है।