घर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, बढ़ सकती है आर्थिक तंगी

Pinal Patidar
Published on:

यह बहुत कम लोग जानते हैं कि घर में रखी हर एक वस्तु शुभ और अशुभ लाभ देती हैं। हर एक वस्‍तु के अपने शुभ और अशुभ प्रभाव होते हैं। वास्‍तु के मुताबिक, हर वस्तु से पॉजिटिव और नेगटिव एनर्जी मिलती हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं नेगेटिव एनर्जी के बारे में और साथ ही यह भी बताएंगे कि किन चीजों से नेगेटिव एनर्जी घर में रहती हैं।

फटे पुराने कपड़ों से घर में आती नकारात्मक ऊर्जा:वास्तु टिप्स - Maa न्यूज़ -  सत्य खबर पैनी नज़र

इसका आप पर क्‍या असर होता है। घर में ऐसी कई वस्तुएं होती हैं जो काफी पुरानी हो जाती हैं जिसका हम कोई इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह भी एक प्रकार की नेगेटिव एनर्जी उत्‍पन्‍न करती हैं जो कि हमारी तरक्‍की और घर की खुशहाली में बाधा बनती हैं। जानिए कौन सी है वे 5 चीजें, जिनको घर से तुरंत हटा देना चाहिए।

भूलकर भी घर में न रखें ये चीजें, उठाना पड़ सकता है भरी नुकसान... - broken  household items are harmful according to vaastushastra - AajTak

टूटी-फूटी वस्तुएं :
टूटे-फूटे बर्तन, दर्पण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, फर्नीचर, पलंग, घड़ी, दीपक, झाड़ू, मग, कप आदि कोई सा भी सामान घर में नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है और व्यक्ति मानसिक परेशानियां झेलता है। यह भी माना जाता है कि इससे वास्तु दोष तो उत्पन्न होता ही है, लक्ष्मी का आगमन भी रुक जाता है।

Sell Your Old Clothes On These Website And Earn Money - पुराने कपड़े फेंकने  से पहले पढ़ लें ये ख़बर, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं लाखों की कमाई | Patrika  News

पुराने या फटे कपड़े की पोटली :
अक्सर लोग घरों की अलमारी या दीवान में फटे-पुराने कपड़ों की एक पोटली रखते हैं। हालांकि कुछ लोग जो कपड़े अनुपयोगी हो गए हैं उनको कबर्ड या अलमारी के निचले हिस्से में रख छोड़ते हैं। फटे-पुराने कपड़ों या चादरों से भी घर में नकारात्मक मानसिकता और ऊर्जा का निर्माण होता है। इस तरह के वस्त्रों को किसी को दान कर देना चाहिए या इसका किसी और काम में उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा कभी फटी बनियान, जांघिये या फटे कपड़े न पहने। टावेल भी आपका कहीं से फटा या पुराना नहीं होना चाहिए।

Buy ADONAI Analog Round Wall Clock (Deewar Ghadi) Solid Print Standard Size  - 20x3 cm, White, Features, Price, Reviews Online in India - Justdial

नहीं होनी चाहिए ऐसी घड़ियां :
एक तरफ चलती हुई घड़ी जहां कालचक्र को दर्शाती है। तो वहीं बंद पड़ी घड़ियां जिंदगी में रुकावट और बाधा के बारे में बताती हैं। अगर आपके घर में बंद पड़ी घड़ी है तो इसे तुरंत ही हटा देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि बंद पड़ी घड़ियां आपका अच्‍छा समय आने ही नहीं देती हैं और आपको जीवन में सुख हासिल करने से रोकती हैं।

अब नही बन सकेंगे प्लास्टिक के सामान छत्तीसगढ़ सरकार ने लगाया प्रतिबन्ध -  DNU Times

प्लास्टिक का सामान :
प्लास्टिक की अधिकता से घर में नकारात्मक ऊर्जा का निर्माण तो होता ही है यह स्वास्थ के लिए भी हानिकारक है। लगातार प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना या प्लास्टिक की प्लेट में भोजन करने से हमारे स्वास्थ्‍य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। जिस तरह पितल या तांबे के ग्लास से पानी पीने से उसके तत्व हमारे शरीर में जाते हैं उसी तरह प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने से उसमें मौजूद विशाक्त तत्व हमारे शरीर में पहुंचते हैं। वैज्ञानिक कहते हैं कि प्लास्टिक कैंसर का भी कारण बन सकता है।

हर दिन 500 जोड़ चप्पल फ़्री बाँटते हैं ये युवा, हर कोई दे रहा साथ | अहिल्या  Times

खराब हो चुके जूते-चप्‍पल :
ज्‍योतिष और वास्‍तु दोनों में ही खराब हो चुके जूते और टूटी चप्‍पलों का घर में होना बहुत अशुभ होता है। शास्‍त्रों के अनुसार घर में खराब जूतों का रखा होना आपके जीवन में संघर्ष को दर्शाता है। भले ही आपके पाास जूते चप्‍पलों की संख्‍या कम हो, लेकिन जो हों वह सही हालत में और साफ-सुथरे होने चाहिए। खराब हो चुके जूते शनिवार के दिन घर से फेंक देने चाहिए। इससे शनि की अशुभ दशा भी कम होती है।