मुंबई, 16th, दिसंबर, 2022: NMIMS के प्रवीण दलाल स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस मैनेजमेंट (PDSE&FB) के छात्रों के 23वें दल ने इंटरनेशनल स्टडी टूर के तहत बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और स्विटजरलैंड की यात्रा की।
इस स्कूल में दी जाने वाली शिक्षा के अंतर्गत इस तरह के दौरे आयोजित किए जाते हैं, जिससे छात्रों को सीधे तौर पर विश्व स्तर पर नए नजरिए एवं संभावनाओं को जानने में मदद मिलती है। इन यात्राओं के माध्यम से छात्रों को डिजाइन तथा इनोवेशन के साथ-साथ विश्व स्तर पर व्यापार की संभावनाओं से परिचित होने और समझने के अलावा अलग-अलग संस्कृतियों से कुछ सीखने का अवसर मिला।
Source : PR