नितीश कुमार ने 7वीं बार सीएम पद की ली शपथ, तोड़ा रिकॉर्ड

Akanksha
Published on:

पटना। आज बिहार में मुख्यमंत्री के पद पर नितीश कुमार ने 7वीं बार शपथ ली। हालांकि, सीएम के तौर पर शपथ लेने का रिकॉर्ड में तो नीतीश ने अपना नाम दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड बनना बाकी है। इस शपथ समारोह में गृह मंत्री समेत कई अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। नितीश कुमार के साथ 14 अन्य नेताओं ने शपथ ली।

इससे पहले कब-कब मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार

बता दे कि, नितीश कुमार पहली बार सन् 2000 में 3 से 10 मार्च तक वह सात दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे। दूसरी बार 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक मुख्यमंत्री रहे। तीसरी बार उन्होंने 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक राज्य की बागडोर संभाली। चौथी बार 22 फरवरी 2015 से 19 नवंबर 2015 तक उनकी नितीश की सरकार रही। उन्होंने 20 नवम्बर 2015 से 26 जुलाई 2017 तक पांचवी बार और 27 जुलाई 2017 से अब तक छटवीं बार कार्यकाल संभाला। जिसके बाद आज (सोमवार) सातवीं बार उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

नितीश के साथ और किन 14 नेताओं ने ली शपथ

जेडीयू कोटे से मंत्रियों के नाम

1.विजय चौधरी- सरायरंजन के विधायक
2.विजेंद्र यादव- सुपौल के विधायक
3.अशोक चौधरी- एमएलसी
4.मेवालाल चौधरी- तारापुर के विधायक
5.शीला कुमारी- फुलपरास की विधायक

बीजेपी कोटे से मंत्रियों के नाम

1. तारकिशोर प्रसाद- उपमुख्यमंत्री, कटिहार से विधायक
2. रेणु देवी- उपमुख्यमंत्री, बेतिया से विधायक
3. मंगल पांडेय, एमएलसी
4. अमरेंद्र प्रताप सिंह- आरा से विधायक
5. रामप्रीत पासवान- मधुबनी के राजनगर से विधायक
6. जीवेश मिश्रा- दरभंगा के जाले से विधायक

7. रामसूरत राय- मुजफ्फरपुर के औराई से विधायक

हम से
1. संतोष कुमार सुमन

वीआईपी से
1. मुकेश सहनी