पाला बदलने से पहले महादेव मंदिर पहुंचे नीतीश कुमार, आज ही देंगे इस्तीफा : सूत्र

Shivani Rathore
Published on:

बिहार के राजनीतिक गलियारों में मचे शोर के बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर में बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे के साथ ब्रह्मपुर मंदिर में पूजा-पाठ करते नजर आए. बता दें कि पटना में इन दिनों राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नीतीश कुमार ने काया कल्प के दूसरे फेज की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे भी मौजूद रहे.

वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार आज ही शाम 7 बजे के आस पास इस्तीफ़ा दे सकते है. इसी के साथ आंठवी बार बिहार के सीएम बनने जा रहे नीतीश कुमार कल ही एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गौरतलब है कि सीएम आवास पर जेडीयू नेताओं की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के खत्म होने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भूचाल आने के कयास लगाए जा रहे है.