बिहार चुनाव : आरोप-प्रत्यारोप के बीच चिराग से मिलें नीतीश, रामविलास के ‘श्राद्ध’ कार्यक्रम में हुए शामिल

Akanksha
Published on:

पटना : बिहार चुनाव को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चिराग पासवान से मुलाक़ात की. नीतीश कुमार चिराग पासवान के स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बीमारी के चलते बीते दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था.

बता दें कि स्वर्गीय रामविलास पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम में पहुंचें प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार लोजपा कार्यालय में पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान से मिलें. बता दें कि इससे पहले जब पटना में स्वर्गीय रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार किया गया था, उस समय भी पटना के दीघा घाट पर नीतीश कुमार पहुंचे थे और उन्होंने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. उनके साथ ही दीघा घाट पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, राजद नेता तेजश्वी यादव सहित अन्य नेता भी मौजूद थे.