बिहार: नीतीश सरकार का मंत्री मंडल गठित, जाने किसको मिला कौनसा मंत्रालय

Shivani Rathore
Published on:

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है। कल जिन मंत्री ने शपथ ग्रहण किया था आज उनको अपना अपना विभाग मिल गया। बिहार में लगातार 7 वीं बार सीएम बनने वाले नीतीश कुमार ने अपने पास गृह मंत्रालय, सामान्य प्रशासन, विजिलेंस समेत का कार्यभार रखा है। बिहार विधान सभा का विशेष सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा।

यह है लिस्ट
तारकिशोर प्रसाद: वित्त, वाणिज्यिक कर, पर्यावरण और जंगल, सूचान प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास विभाग मिले।
रेणु देवी: तारकिशोर प्रसाद के साथ यह भी बिहार की डिप्टी सीएम हैं. इन्हें महिला कल्याण विभाग दिया गया है।
विजय चौधरी: विजय को ग्रामीण विकास, सूचना प्रसारण और कार्य विभाग दिया गया है. वह जेडीयू पार्टी से सरायरंजन के विधायक हैं।
विजेंदर यादव: सुपौल से विधायक विजेंद्र को ऊर्जा, योजना, उत्पाद विभाग दिया गया है. वह जेडीयू से नेता हैं।
मेवालाल चौधरी: चौधरी को शिक्षा विभाग मिला है. वह जेडीयू पार्टी के नेता हैं और तारापुर से विधायक चुने गए हैं।
शीला कुमारी: शीला जेडीयू कोटे से विधायक हैं. उन्हें परिवहन विभाग दिया गया है. वह फुलपरास से विधायक हैं।
संतोष कुमार सुमन: संतोष (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे हैं. उन्हें लघु जल संसाधन, SC / ST कल्याण मंत्री बनाया गया है।
मुकेश सहनी: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग दिया गया है।
मंगल पांडे: पांडे को स्वास्थ और पथ निर्माण विभाग सौंपा गया है. वह बीजेपी कोटे से एमएलसी हैं।
अमरेंद्र सिंह: अमरेंद्र को कृषि, कॉर्पोरेटिव और गन्ना विभाग मिला. वह बीजेपी से आरा से विधायक हैं।
राम प्रीत पासवान: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मिला है. मधुबनी के राजनगर से बीजेपी विधायक हैं।
जिवेश कुमार मिश्रा: पर्यटन, श्रम और खदान मंत्रालय मिला. वह दरभंगा के जाले से बीजेपी विधायक हैं।
रामसूरत राय: राजस्व और कानून विभाग का प्रभार मिला है. वह मुजफ्फरपुर के औराई से बीजेपी विधायक हैं।
अशोक चौधरी: अशोक को भवन निर्माण, समाज कल्याण, विज्ञान प्रद्योगिकी, अल्पसंख्यक कल्याण सौंपा गया है।