नीतीश कुमार का चिराग पर तंज, कहा- रामविलास हमारे सहयोग से बने सांसद

Share on:

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने मंगलवार शाम को अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में 112 तो वहीं JDU 112 सीटों पर NDA के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी. सीटों का बंटवारा होने के साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने LJP के चिराग पासवान को भी दो टूक जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

नीतीश कुमार ने चिराग पासवान पर तंज कस्ते हुए कहा कि, “रामविलास पासवान से हमारा लगाव है और एक बहुत पुराना लगाव है, रामविलास पासवान जो राज्यसभा में पहुंचे हैं क्या वो बिना जेडीयू की मदद के पहुंचे हैं, जरा बताइए… कितनी सीटें हैं बिहार विधानसभा में… दो है न… तो जेडीयू और बीजेपी ने ही तो उन्हें टिकट देकर राज्यसभा पहुंचाया.”

बता दें कि मंगलवार को राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान जब प्रेस वार्ता में रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी का एनडीए से अलग होने का मुद्दा गरमाया तो इस पर नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान को लेकर चिराग पासवान पर तंज कस दिया. बता दें कि LJP इस बार अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगी.

10 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें है. इन सीटों पर कुल तीन चरणों में 28 अक्टूबर, ३ और 7 नवंबर को मतदान होंगे. जबकि बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा.