लोकसभा चुनाव पर नितिन गडकरी बोले- दक्षिण भारत 370 सीटों का टारगेट करेगा पूरा, विपक्ष कमजोर है या…

Share on:

देश के परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान। न्यूज एजेंसी PTI के इंटरव्यू क्व दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस विश्वास के साथ कह रहे हैं कि बीजेपी 370 वोट जीतेगी, दक्षिण भारत इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा। देश में सबसे ज्यादा टीआरपी बीजेपी की है।

‘एनडीए 400 का आंकड़ा पार कर जाएगा’

अपोजिशन के लगातार कमजोर पर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि विपक्ष कमजोर है या मजबूत, क्या ये हमारी जिम्मेदारी है? उन्होंने आगे कहा कि जब हमारी (BJP) दो सीटें थीं और हमारी पार्टी कमजोर स्थिति में थी, तब किसी को हमसे सहानुभूति नहीं थी। अब मेरे मन में कोई संदेह नहीं है। बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 400 का आंकड़ा पार कर जाएगा। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में ठोस काम किया है।

‘पार्टी कार्यकर्ताओं ने वर्षों तक कड़ी मेहनत की’

नितिन गडकरी ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों (ED, CBI) को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके विपक्षी पार्टियों को कमजोर कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी के विरोधियों को ऐसी बातें कहने के बजाय लोगों का भरोसा जीतने की कोशिश करनी चाहिए। भाजपा आज जितनी मजबूत है, उसे बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने वर्षों तक कड़ी मेहनत की है।