नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को दी बड़ी सौगात, भोपाल इंदौर मेट्रो को पूरा करने का लिया फैसला

Akanksha
Published on:

भोपाल। प्रदेश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम ने की कैबिनेट बैठक। बैठक में मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अध्यक्षता निभाई। सीएम सिंह ने मंत्रियों के जो चार समूह बनाए थे उन समूहों का प्रजेंटेशन कैबिनेट के समक्ष हुआ। जो की सुशासन, भौतिक अनु संरचना, स्वास्थ्य शिक्षा, अर्थव्यवस्था रोजगार है। मध्य प्रदेश नीति आयोग के सामने सुशासन से संबंधित सुझाव रखेगा। सुशासन की 24 सेवा पूरी करने का लक्ष्य 2021 से पहले करने का रखा गया है।

इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन को सीएम सिटिज़न केयर के रूप में डिवेलप किया जाएगा शिकायतकर्ता अपनी शिकायत की ट्रैकिंग कर सकेगा। वही अब वल्लभ भवन के कर्मचारियों को E ट्रेनिंग देने के लिए E ऑफिस तैयार किया जा रहा है।

आज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए बहुत ही बहुमूल्य साबित होगा कैबिनेट बैठक में सड़कों की प्राथमिकता निर्धारित की गई है। इसके साथ ही भोपाल इंदौर मेट्रो को जल्दी से जल्दी पूरा करने का फैसला भी लिया गया। दीनदयाल रसोई योजना जिलों के अलावा पर्यटन स्थलों पर भी खोलने का फैसला लिया गया है। 2024 तक सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर घर में फ़िल्टर वॉटर पहुंचाने का है। सिंचाई को 13 लाख हेक्टेयर बढ़ाकर 53 लाख हेक्टर करने का फैसला लिया है अभी प्रदेश में 40 लाख हेक्टर में सिंचाई होती है।