नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया है. गडकरी ने कहा है कि, एक जनवरी 2021 से देश में सभी वाहनों के लिए फास्टैग (FASTag) अनिवार्य हो जाएगा. इसके तहत अब यात्रियों को नकद भुगतान, समय की बचत और ईंधन के लिए टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी करार दिया है.
बता दें कि इसके चलते डिजिटल पेमेंट में भी गजब का इजाफा देखने को मिलेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1 जनवरी से हर वाहनों पर फास्टैग (FASTags) लगाना अनिवार्य किया है. अब यात्रियों को टोल पर नकद राशि देने की आवश्यकता नहीं होगी. फास्टैग की मदद से ऑनलाइन भुगतान हो जाएगा.
एक जनवरी से अब कोई भी यात्री बिना फास्टैग लगवाए नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर पाए जाते हैं तो बदले में उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक़, इस स्थिति में दोगुना टोल देना पडेगा. अब टोल प्लाजा पर एक ऐसी लेन भी बनाई जाएगी जिससे बिना फास्टैग वाले वाहन गुजरेंगे और वहां से सामान्य टोल ही लिया जाएगा. बता दें कि फास्टैग स्टेट हाईवे के टोल पर काम नहीं करेगा. यह सिर्फ नेशनल हाईवे (NH) के लिए है.
क्या होता है फास्टैग…
आपको जानकारी के ले बता दें कि, फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पर आधारित एक टैग है. यह वाहनों की विंडस्क्रीन पर लगा हुआ होता है. टोल प्लाजा पर लगे कैमरे इसे स्कैन कर लेते है और राशि का भुगतान हो जाता है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यात्रियों को जाने दिया जाता है.