NMACC की ओपनिंग सेरेमनी में नीता अंबानी ने किया बेहद खूबसूरत डांस, देखे वायरल वीडियो

mukti_gupta
Published on:

दुनिया के सबसे अमीरों की सूचि में शामिल मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी का इन दिनों नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर शुभारंभ हो चूका है। इस समारोह में देश-विदेश के कलाकारों, धर्म गुरुओं, स्पोर्ट्स और बिजनेस जगत से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होने पहुंची है। वहीं इसकी ओपनिंग सेरेमनी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नीता अम्बानी शानदार डांस करती हुई नज़र आ रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने इसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ कल्चरल सेंटर्स में से एक बताया। वहीं इस वायरल डांस वीडियो में नीता अंबानी (NMACC) में ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन पर नृत्य करती हुई नज़र आ रही है। उन्होंने ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन पर नृत्य के दौरान गुलाबी और लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था।

Also Read : PM मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से 11वीं वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, देखें तस्वीरें

बता दें, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, अभिनेता आमिर खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सद्गुरु जग्गी वासुदेवसु परस्टार रजनीकांत, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंक चोपड़ा, वरूण धवन, सोनम कपूर, अनुपम खेर, जावेद अख़्तर, शबाना आजमी, सुनील शेट्टी, शाहिद कपूर, विद्या बालन, आलिया भट्ट समेत कई बड़े कलाकार भी उपस्थित रहें।