योग को नया आयाम देने में जुटी निशा जोशी का अनूठा प्रयास, Global Pride Award से महिलाओं को किया सम्मानित

Ayushi
Published on:

निशा जोशी योगा अकादमी और शिव योगा एंड वेलनेस अकादमी के द्वारा आज लाइफ मैनेजमेंट विथ योग पर तीसरा इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। यहां अतिथियों के रूप में प्रमोद झा, डॉ सुनील के सोमानी, अजय सेंगर, डॉ भरत शर्मा मौजूद रहे। वहीं इस कार्यक्रम में जूरी मेंबर के टूर पर फेमस मॉडल और एक्ट्रेस प्रिया तिवारी भी मौजूद रही। पंडित विजय शंकर मेहता कीनोट स्पीकर भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती की वंदना से हुई। बाद में अतिथियों का मंच पर सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में विशिष्ट अतिथि प्रमोद झा ने योग और स्त्रियों की महिमा का बखान किया। वहीं मेडीकैप्स के डॉ सुनील के सोमानी ने निशा जोशी योगा अकादमी और शिव एंड वेलनेस अकादमी का आभार व्यक्त किया।

इसके बाद इसके बाद देश भर से पधारी कई महिलाओं को अपने विशिष्ट काम और समाज को नया आयाम देने के लिए Global pride Award से नवाजा गया। बता दे, इस कार्यक्रम में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी अतिथि के रूप में मौजूद रही। पैडमेन जैसी मूवी में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी मालवी भाभी के नाम से प्रसिद्ध प्रतीक्षा नैयर को भी सम्मानित किया गया। वहीं अपने उद्बोधन में प्रतीक्षा नैयर ने महिलाओं को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।