शोपियां की बारिश और गुलाबी चाय का जायका, कश्मीर जीत लेगा आपका भी दिल

diksha
Published on:

निर्मला भुराड़िया

शोपियां मे हम दानिश रिजॉर्ट मे रुके जो कि मुगल रोड पर है। वहां पहुंचे और तेज बारिश शुरू हो गई, लिहाजा अच्छी खासी ठंड भी। लगा कि एक डेढ़ दिन यूं ही जाया हो जाएगा। मगर नहीं हुआ। दानिश रिजॉर्ट के आगे की तरफ पक्की रोड है तो पीछे और दाएं बाएं की खिड़की से जो दृश्य दिखता है वह अनुपम है। फिर रिजार्ट वालों की मेहमान नवाजी यूं कि उन्होंने हमें बढ़िया पराठे के साथ ही हाक(कश्मीर की एक विशेष पत्तेदार सब्जी) और नदरु(कमल नाल) बनाकर खिलाएं। और राजमा के साथ कश्मीरी मोटे चावल का तो कहना ही क्या। यह लोग राजमा चावल मिला हुआ परोसते हैं और उस पर ढेर सारा देसी घी भी डालते हैं। खाने के बाद मिली गुलाबी चाय जो की नमकीन होती है।


भर बारिश में ही हम अहरबल झरना भी देखने गए। पूरे भीग गए। यह सुंदर झरना तो देखा मगर उसकी तस्वीरें लेना मुमकिन नहीं था क्योंकि तेज बौछार की वजह से छाते के रहते भी कैमरे का लेंस गीला हो रहा था। लौटते वक्त रास्ते में भेड़ों की रेवड़ दिखाई दी। कार की खिड़की से ही तस्वीरें ली फिर भी लेंस पर 1-2 बूंदे तो आ ही गई जो की तस्वीर में भी दिखाई पड़ रही है। यहां तस्वीरों में दानिश रिसोर्ट की खिड़कियों से दिखने वाले दृश्य भी डाल रही हूं। अगली किस्त में, बारिश खुलने के बाद का मंजर।