Nipah Virus: AIIMS एक्सपर्ट्स की चेतावनी, अब बिना धोए फल खाना बन सकता है जानलेवा

Mohit
Published on:
corona in delhi

देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. इसी बीच निपाह वायरस ने भी अपनी रफ़्तार तेज कर ली है. हाल ही में केरल के एक 12 साल के लड़के की निपाह वायरस से मौत हो गई थी. जिसके बाद देशभर में हड़कंप मच गया है.

वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ आशुतोष बिस्वास के अनुसार, फ्रूट बैट्स के चलते यह वायरस फैल सकता है. उन्होंने कहा कि ‘फ्रूट बैट्स निपाह वायरस फैलाते हैं और वे ट्रांसमिशन का मुख्य कारण है. फ्रूट बैट्स एक खास क्षेत्र में रहते हैं. अगर वे एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं तो जाहिर सी बात है वायरस फैलेगा. हमारे पास इस बीमारी का अभी कोई विशेष इलाज नहीं है.’ उन्होंने कहा ‘हमें यह समझना होगा कि यह एक बहुत ही गंभीर बीमारी है. इसकी मृत्युदर अधिक है.’

डॉ. बिस्वास ने कहा कि ‘पहले हमने भारत में देखा है कि फ्रूट बैट्स हमारे घरेलू जानवरों जैसे सूअर, बकरी, बिल्ली, घोड़े और अन्य में भी वायरस ट्रांसमीट कर सकते हैं. इसलिए, जानवरों से मनुष्यों में इस वायरस का पहुंचना बहुत है खतरनाक है. इसे हम स्पिलओवर कहते हैं.’

डॉ. बिस्वास ने कहा, “एक बार जब यह वायरस ह्यूमन सर्कुलेशन में आ जाता है तो यह ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसमीट होने लगता है. इसका ट्रांसमिशन बहुत तेज़ होता है इसलिए, इसकी पहचान करना महत्वपूर्ण है. गिरे हुए फलों को खाना, वह भी बिना धोए खाना, एक बहुत ही खतरनाक आदत है. यहीं से वायरस जानवर से इंसान के भीतर प्रवेश कर सकता है.”