नौ दिवसीय जैन संस्कार शिविर कल से, शोभा यात्रा के साथ श्रीजी सन्मति स्कूल पहुंचे

Share on:

Indore News : दिगम्बर जैन समाज के बच्चो में धार्मिक व सामाजिक संस्कारो का बीजारोपण करने के उद्देश्य से यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा निरंतर पिछले 8 वर्षों से वृहद जैन संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 1 मई से 9 मई तक आयोजित होने वाले संस्कार शिविर के पूर्व आज भगवान शीतलनाथ की पालकी यात्रा छावनी दिगम्बर जैन मंदिर से शिविर स्थल सन्मति स्कूल पहुंची।

उक्त जानकारी देते हुए शिविर प्रमुख प्रकाश छाबड़ा , प्रवक्ता मनीष अजमेरा , अजय मिंटा ने बताया कि निशुल्क रूप से आयोजित होने वाले शिविर में 2000 शिविरार्थी, बच्चे भाग ले रहे है। शोभा यात्रा में छावनी के अध्यक्ष प्रकाश बड़जात्या,मंत्री देवेंद्र सेठी, सामाजिक संसद के पूर्व अध्यक्ष कैलाश वैद, अखिलेश जैन, अजय मिंटा, ज्ञानेश सिंघाई, आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

स्कूल परिसर में मनोज गोधा, नेमीचंद लुहाड़िया ने स्कूल स्टाफ एवं बच्चो ने श्रीजी की भव्य आगवानी की।
विमलचंद्र छाबड़ा एवं रिंकल अखिलेश ने अभिषेक,पूजन कराकर श्रीजी को शिविर स्थल पर सुंदर पांडुक शीला पर विराजमान किया। जहा कल से शिविरार्थियों के समक्ष पूजन , अभिषेक होंगे। शिविर का उद्घाटन अरिहंत कैपिटल के अशोक किरण जी, सुनील जैनएवं ध्वजा रोहण अविनाश सेठी(इन्फो बीन्स),विजित एवम नेवी, रामावत उपस्थित गणमान्य एवं विद्वानों के साथ शिविर का शुभारंभ करेंगे।