न‍िक्‍की तंबोली के भाई का 29 साल की उम्र में निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्‍ट

Ayushi
Published on:

ब‍िग बॉस 14 में नजर आईं एक्‍ट्रेस न‍िक्‍की तंबोली के भाई की हाल ही में कोरोना से मौत हो गई। उनकी उम्र मात्र 29 साल थी। बताया जा रहा है कि जतिन तंबोली प‍िछले 20 द‍िनों से मुंबई के अस्‍पताल में भर्ती थे। उनके निधन की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी है। निक्की ने पोस्ट शेयर बताया है कि हमारी पारिवारिक श्रृंखला टूट गई। बता दे, न‍िक्‍की का भाई कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के साथ कोरोना से जूझ रहा था। निक्की ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमें नहीं पता था कि इस सुबह ईश्‍वर तुम्‍हें हम से छीन लेगा।

जीतेजी हमने तुम्‍हें बहुत प्‍यार किया और अब तुम्‍हारे जाने के बाद भी हम यही करेंगे। तुम्‍हें खो कर हम टूट गए हैं। तुम अकेले नहीं गए हो, हम सभी का एक ह‍िस्‍सा भी तुम्‍हारे साथ चला गया है। अब जब तुम ईश्‍वर के पास हो, तुम्‍हारी प्‍यारी यादें हमारे साथ हैं और तुम्‍हारा प्‍यार अब भी हमारे ल‍िए एक मार्गदर्शक है। हम तुम्‍हें देख नहीं सकते पर मैं जानती हूं तुम हमेशा हमारे साथ हो, हमारी फैमली चेन टूट गई। कुछ भी पहले जैसा नहीं है, लेकिन ईश्‍वर हमें एक-एक कर अपने पास बुलाएगा और हमारी फैमली चेन फिर से जुड़ जाएगी।

Nikki Tamboli, bigg boss, Nikki Tamboli brother dies

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा मैं ईश्‍वर का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्‍होंने मुझे तुम जैसा भाई द‍िया। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका 29 वर्षीय भाई कई सारी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से जूझ रहा था। 20 द‍िन पहले मेरा भाई अस्‍पताल में भर्ती हुआ है क्‍योंकि उसके फेफड़े खराब हो गए हैं। उसका एक फेफड़ा खराब है और वह 1 फेफड़े के साथ ज‍िंदा है। उसे ट्यूबरक्‍लोस‍िस (टीबी) और कोविड हुआ है। उसे न‍िमोन‍िया भी था। न‍िक्‍की ने हाल ही में अपने भाई के ठीक होने के लिए घर में पूजा भी रखी थी।