निकिता केस: कंगना ने साधा इन सेलेब्स पर निशाना, कहा- जेल में बंद करना चाहिए

Ayushi
Published on:
Kangana Ranaut

बॉलीवुड की बिंदास अदाकारा कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. एक बार फिर वे चर्चाओं में आई है और इस बार चर्चा की वजह बना है उनका एक ट्वीट। कंगना अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है। वह अपने बयानों के चलते फैंस के दिलों में जगह बना लेती है। वहीं हाल ही में कंगना ने एक बार फिर अपनी चुप्पी तोड़ बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधा है। इस बार कंगना के चुप्पी तोड़ने की वजह है निकिता तोमर हत्याकांड।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1321386505076723713

जी हां कंगना ने इस मामले को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों पर चुप रहने को लेकर सवाल उठाए है और कहा है कि इन जैसे सेलिब्रिटीज को जेल में बंद कर देना चाहिए। इन सेलेब्स में शामिल है करीना कपूर खान, सोनम कपूर, राधिका आप्टे, बादशाह, विशाल ददलानी, काल्कि केकलां जैसे सितारे। कंगना ने ट्वीट कर लिखा है कि सभी को फेक और सिलेक्टिव फेमिनिज्म के लिए जेल में बंद करना चाहिए। महिला सशक्तीकरण को इन फिल्मी बिम्बोज ने काफी नुकसान पहुंचाया है। निकिता के लिए इनके मुंह क्यों सिले हुए हैं, जिसे एक जिहादी ने सरेआम गोली मार दी?

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1321284858195419137

बता दे, इस ट्वीट के जरिए कंगना ने कड़े शब्दों में बॉलीवुड सेलेब्स की निंदा की है। वहीं कंगना का यह जवाब उस ट्वीट पर आया है जिसमें रिचा चड्ढा, ईशा गुप्‍ता, राधिका आप्‍टे, करीना कपूर खान, सोनम कपूर जैसे बॉलीवुड ऐक्‍टर्स का एक कोलाज नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट लिखा जिसमें उन्होंने कहा निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मवती से कम नहीं है। जिहादी हत्यारे निकिता के जिंदा रहने के लिए उसे बार-बार चलने के लिए पूछ रहा था, लेकिन उसने मरना वाजिब समझा। देवी निकिता, हर हिंदू महिला के गौरव और अभिमान के लिए खड़ी हुई हैं।

निकिता मर्डर कांड काफी ज्यादा तुर्क पकड़ रहा है। क्योंकि बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही इस मामले को लेकर हिंसा बढ़ती ही जा रही है। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें इस मामले का पूरा फुटेज दिखाया गया है। इस वीडियो में दो लड़के छात्रा को जबरन कार में खींचने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने रिवॉल्वर निकालकर छात्रा को गोली मार दी।