भोपाल : सूबे की शिवराज सरकार (Shivraj Government) जल्द ही नाईट कर्फ्यू को भी खत्म करने का ऐलान करने वाली है। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले ही कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गई अन्य सभी पांबदियां हटा दी थी। लेकिन अभी नाईट कर्फ्यू प्रदेश में लागू किया हुआ है जिसे भी जल्द ही हटाने का निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार ने सभी प्रतिबंध हटा दिए है तथा जल्न्द ही नाईट कर्फ्यू को भी हटाने का निर्णय लिया जाएगा।
इस संबंध में जल्द ही बैठक आयोजित की जाएगी। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए अन्य प्रदेशों के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार ने भी विभिन्न तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे लेकिन अब धीरे धीरे कोरोना की स्थिति कंट्रोल में हो रही है और इस कारण ही सरकार ने अन्य सभी प्रतिबंध को हटा दिया है लेकिन नाईट कर्फ्यू अभी जारी है, जिसे भी जल्द ही बैठक में निर्णय लेकर हटा दिया जाएगा।
Must read : Ahmedabad Blast : 38 अपराधियों को फांसी की सजा तो 11 को आजीवन कारावास, 70 मिनिट में किए थे इतने ब्लास्ट
कोई मतलब नहीं है फिर भी
गौरतलब है कि सरकार ने बीते कुछ दिनों पहले ही शादी ब्याह में आने वाले मेहमानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है और इसके चलते अब आयोजक कितने ही मेहमानों को अपने यहां बुला सकते है। इसके अलावा स्कूलों को भी पूरी तरह से खोल दिया गया है तो वहीं धार्मिक व सांस्कृतिक, राजनीतिक आयोजनों पर भी किसी तरह से पांबदी नहीं है, बावजूद इसके नाईट कर्फ्यू लगाया हुआ है, जिसका कोई मतलब अब दिखाई नहीं देता।
त्योहारों के मद्देनजर जल्द फैसला
सरकारी सूत्रों का कहना है कि आगामी दिनों में महाशिवरात्रि के साथ ही धुलेण्डी, रंगपंचमी जैसे त्योहार आ रहे है और ऐसी स्थिति में नाईट कर्फ्यू हटाना जरूरी हो गया है। यही कारण है कि सरकार के गृहमंत्री मिश्रा ने बयान दिया है कि जल्द बैठक कर इस मामले में निर्णय लिया जाएगा। बताया गया है कि त्योहारों के मद्देनजर ही सरकार नाईट कर्फ्यू हटाने का फैसला ले रही है।