हरियाणा ने भी पूरे प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है, हरियाणा में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक आम आदमी की आवाजाही पर रोक रहेगी। पुलिस सख्ती से लोगों से रात्रि कर्फ्यू का पालन करवाएगी।
हालांकि इस दौरान अवाश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों की आावाजाही जारी रहेगी। रात्रि कर्फ्यू का आदेश सोमवार से ही प्रभावी होगा। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी
कोरोना ने हरियाणा में पिछले पांच महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 20981 तक पहुंच चुकी है। रविवार को प्रदेश में 3440 नए केस मिले, जबकि 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं, नए साल में पहली बार रिकवरी दर घटकर 92.35 प्रतिशत पहुंच गई, जबकि संक्रमण गति बढ़कर 4.82 प्रतिशत पहुंच गई है।