मां बनते ही ‘अनुपमा’ छोड़ रही है Nidhi Shah, किंजल बहु ने शो छोड़ने को लेकर शेयर की ऐसी फोटो

pallavi_sharma
Published on:

टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. शो टीआरपी लिस्ट में भी लगातार टॉप फाइव में बना हुआ है. शो की कहानी और स्टार कास्ट के दमदार अभिनय ने एक डेली सोप को सबसे चर्चित शो बना दिया है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा लगातार नये ट्विस्ट और यूनिक स्टोरी के चलते फैंस का फेवरेट बना हुआ है. हालांकि शो काफी विवादों में भी रहा है. अभिनेता पारस कलनावत के शो छोड़ने के बाद से मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगे. इस बीच अनुपमा शो से एक और कलाकार की शो छोड़ने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा में बहू का किरदार निभा रही अभिनेत्री निधी शाह ये शो छोड़ने वाली हैं. निधी शाह की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिससे उनके शो छोड़ने के कयास लगये जा रहे है

हाल में निधी शाह  ने एक फोटो इंस्टाग्राम  पर शेयर की है. इस तस्वीर का कैप्शन देखकर उन्होंने फैंस को हिंट दी है कि वह अनुपमा शो को अलविदा कह रही हैं. निधी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अनुपमा की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो के सथ-साथ उनके कैप्शन ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा है. फोटो में निधी शाह,अनुपमाँ की टीम के साथ नज़र इस फोटो को शेयर करते हुए निधी शाह ने लिखा, नए सफर की शुरुआत करने से पहले एक जरूरी फोटो.

बता दें कि निधी शाह के अनुपमा छोड़ने की अभी कोई कंफर्म न्यूज नहीं लेकिन  निधि ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, “वह पर्दे पर मां नहीं बनना चाहती हैं. उनका कहना है कि एक मां के किरदार के लिए वह अभी बहुत छोटी हैं और इसलिए अभी से मां के रोल करके किसी इमेज में खुद को बांधना नहीं चाहती हैं.”

 

 

बता दें कि, इन दिनों ‘अनुपमा’ सीरियल में लीड हीरोइन अनुपमा और वनराज दादा-दादी बनने वाले हैं. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि किंजल एक बेटी को जन्म देगी, जिससे पूरे परिवार में खुशी होगी लेकिन बेटी को जन्म देने के बाद किंजल दम तोड़ देगी. किंजल के गुजरने के बाद बेटी को अनुपमा ही संभालेगी. वह उसे मां बनकर पालेगी. छोटी अनु और किंजल की बच्ची को अकेले पालती अनुपमा कई मुश्किलों का सामना करने वाली है. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.