Nia Sharma: बिग बॉस ओटीटी के घर में तबाही मचाने आ रही निया शर्मा, टॉप सेक्सी वुमेन में है शुमार

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: निशा शर्मा (Nia Sharma) अपनी बोल्डनेस को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। टीवी की दुनिया में ही नहीं बल्कि पूरे इंटरटेंनमेंट जगत में उनका बिंदास अंदाज बाकी लोगों से उन्हें अलग बनाता है। निया उन चुनिंदा लोगों में शुमार हैं जो ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों तरह से लेस्बियन किस (Nia Sharma lesbian KISS) करते हुए कैमरे में कैद हो चुकी हैं। वहीं टीवी की यह सिजलिंग एक्ट्रेस अब बिग बॉस के घर में तहलका मचाने को तैयार हैं।

Bigg Boss OTT: Nia Sharma confirms being wild card contestant on Karan  Johar's show, promises 'toofani' entry | Web Series - Hindustan Times

बता दें निया शर्मा 1 सितंबर को बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री करेंगी। इसकी जानकारी खुद निया ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। वहीं, वूट के सोशल मीडिया हैंडल पर शो में निया की एंट्री की खबर को एक सस्पेंस के साथ शेयर किया गया है। वूट के सोशल मीडिया हैंडल पर निया की फोटो शेयर करके फैंस से पूछा गया है कि निया बिग बॉस ओटीटी में एक गेस्ट बनकर आएंगी या कंटेस्टेंट बनकर?

https://www.instagram.com/p/CTOrQ8_lNRS/

वहीं आपको बता दें वूट के इंस्टाग्राम हैंडल पर निया का एक नया प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस कह रही हैं- “आजकल मेरी फेवरेट हॉबी है 24 घंटे बिग बॉस ओटीटी देखना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब गेम खेलने का टाइम आ गया है। घर में तूफान आने वाला है, क्योंकि मैं आ रही हूं बिग बॉस ओटीटी के घर में तबाही मचाने।”

Pic: Nia Sharma channels inner Barbie spirit in new post

निया की इन बातों से यह तो साफ जाहिर है कि वो बिग बॉस ओटीटी के घर में गेस्ट नहीं बल्कि एक कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करने वाली हैं। बता दें निया शर्मा अपने बोल्ड और सिजलिंग फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। निया का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी स्टनिंग तस्वीरों से भरा हुआ है। निया की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं।