आतंकी नेटवर्क पर NIA का प्रहार, MP सहित 4 राज्यों में जांच ऐजेंसी की छापेमारी

ravigoswami
Published on:

बैंगलौर के रामेश्वरम बम ब्लास्ट के बाद राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी सक्रिय हो चुकी है। जिसको लेकर आतंकी ठिकानों में लगातार दबिस दे रहे है। इसी को लेकर देश के 4 राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई की है। पंजाब में फरीदकोट के कोटकपूरा में मंगलवार सुबह एनआईए की टीम ने एक कारोबारी के घर पर दबिश दी। यह जांच पिछले ढाई घंटों से जारी है और अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग एनआईए की टीम द्वारा कोटकपूरा के कारोबारी नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर दबिश दी गई। नरेश कुमार उर्फ गोल्डी आटा चक्की चलाता है। हालांकि अधिकारियों द्वारा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, वहीं सूत्रों के अनुसार नरेश कुमार के रिश्तेदार के साथ लिंक निकलने के चलते एनआईए ने उसके घर पर रेड की है।

पंजाब के मोगा में जांच ऐजेंसी की दबिश
एनआईए नें मोगा के निहाल सिंह वाला के विलासपुर में रविंद्र सिंह नाम के नौजवान के घर पर रेड की है। टीम रविंद्र के नाम पर चल रहे मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी लेने पहुंची थी। वहीं मोगा के चुगावा में भी टीम ने एक घर में रेड की है।

हरियाणा में ट्रांसपोर्टर के घर पर छापा
इसी क्रम में हिसार में एनआईए की टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार टीम ने सिवानी के दरियापुर ढाणी में ट्रांसपोर्टर के घर छापेमारी की है। हालांकि ऐजेंसी के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।