एंटीलिया केस पर NIA का एक्शन,12 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को किया गिरफ्तार

Share on:

मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटकों से भरी कार मिलने के मामले में NIA ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को करीब 12 घंटे पूछताछ करने के बाद शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इससे पहले अदालत ने सचिन वाजे को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था.

NIA ने कहा है कि सचिन वाजे को केस आरसी संख्या 01/2021/NIA/MUM के तहत आईपीसी की धारा 286, 465, 473, 506(2), 120 B और Explosive Substances Act 1908 की धारा 4(a)(b)(I) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दे कि, बीते 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। जो बुधवार रात एक बजे के करीब एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी कई गई थी। ये दोनों गाड़िया जो वहां देखी गई थी इसमें से एक इनोवा भी थी। गाड़ी का ड्राइवर एसयूव को यहीं पार्क कर चला गया था। घर के बाहर संदिग्ध कार दिखने के बाद अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया था जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई थी।