नूजीलैंड (Newzeland) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक शख्स ने सिर्फ 24 घंटे में दस बार कोरोना की वैक्सीन (Vaccine) लगवा ली है. यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि उस शख्स ने एक दिन में ही कई टीकाकरण केंद्रों पर दौरा किया और उसे हर डोज के लिए पैसा दिया गया.
नूजीलैंड में स्वास्थ्य मंत्रालय के कोरोना वैक्सीन और टीकाकरण समूह प्रबंधक एस्ट्रिड कोर्ननीफ ने कहा, ‘मंत्रालय को इस बात की जानकारी मिली है, हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा, “हम इस स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं और उपयुक्त एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं. यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानते हैं जिसने टीके की अधिक खुराक ली है, तो उन्हें जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलकर सलाह लेनी चाहिए. मंत्रालय इस बात की पुष्टि नहीं करेगा कि घटना कहां हुई है.”