Breaking News : न्यूजक्लिक पत्रकार की गिरफ्तारी से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, न्यूज़क्लिक के पत्रकार को चीन से फंडिंग के आरोप में पकड़ा था, अब SC ने गिरफ्तारी को अमान्य बताया और बेल दी। कोर्ट ने Newsclick के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ (Prabir Purkayastha) की गिरफ्तारी और रिमांड को अमान्य कर दिया, जिन्हें पिछले साल दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार किया था। छह महीने से जेल में थे। उन्हें तुरंत जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गिरफ्तारी का आधार नहीं था
मामले को लेकर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी का आधार गलत मानते हुए कहा कि, पुलिस के पास गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं था। इसलिए उन्हें बेल देना उचित होगा। गौरतलब है कि प्रबीर ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। उनकी गिरफ्तारी के समय राजधानी दिल्ली की पुलिस ने कहा था कि प्रबीर पर देश की एकता और अखंडता को खत्म करने के साथ-साथ लोगों में असंतोष पैदा करने के लिए चीन से फंड लेने का आरोप लगा हुआ है।