दिल्ली: न्यूज़क्लिक के ऑफिस को किया गया सील, दो पत्रकार भी गिरफ्तार

bhawna_ghamasan
Published on:

दिल्ली: मंगलवार को न्यूज़ पोर्टल न्यूज़क्लिक और उससे जुड़े पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस की टीम ने छापेमारी की। अब दिल्ली की स्पेशल सेल के अधिकारियों ने न्यूज़क्लिक के दफ्तर को सील कर दिया है।

स्पेशल सेल ने मंगलवार को सुबह-सुबह न्यूज़क्लिक के कई ठिकानों जैसे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में रेड डाली है। चीन से फंडिंग मिलने के आरोप के चलते मंगलवार सुबह न्यूज़ पोर्टल न्यूज़क्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के 30 से ज्यादा ठिकानों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जब्त कर लिए हैं। इसके अलावा हार्ड डिस्क का डाटा भी अपने कब्जे में ले लिया है।

 

वही पत्रकार उर्मिलेश और सत्यम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा पत्रकार अभिसार शर्मा को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साथ लेकर गई है। आपको बता दें, दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई UAPA के तहत की है।