न्यूज लाइन मीडिया ने डॉ सुनीलदत्त चौधरी को आरोग्य भूषण पुरस्कार से किया सम्मानित

Suruchi
Published on:

मुंबई : जल के विख्यात डॉक्टर सुनीलदत्त शिवराम चौधरी(Dr. Sunil Dutt Shivram Choudhary)को अहमदनगर के मीडिया ग्रुप ‘न्यूज लाइन मीडिया’ की ओर से राज्यस्तरीय आरोग्य भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुंबई के नरिमन पॉईंट स्थित यशवंतराव चव्हाण सेंटर में यह पुरस्कार प्रदान समारोह संपन्न हुआ. विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले व्यक्तियों को न्यूज लाइन ग्रुप की ओर से प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष यह सम्मान डॉ. सुनीलदत्त चौधरी को दिया गया जो डॉ. रामकृष्ण सुनीलदत्त चौधरी ने उनकी ओर से स्वीकार किया. डॉ. सुनीलदत्त चौधरी अबोली प्रतिष्ठान नामक सामाजिक संस्था की माध्यम से विभिन्न सामाजिक उपक्रम चलाते हैं और होमियोपैथी सेवा भी प्रदान करते हैं.

डॉ चौधरी ने अपनी स्वास्थ्य सेवा के जरिये समाज के आदर्श निर्माण किया है. कोविड महामारी के दौरान भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया. दूरदराज के इलाकों की महिलाओं का रोजमर्रा का जीवन आसान बनाने के लिए उनके काम की काफी सराहना की गई है.  मरीजों की सेवा में ख्याति प्राप्त करने वाले डॉ. चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है. अपने बेटे डॉ. रामकृष्ण का सपना साकार करने के लिए उनके द्वारा की गई कन्याकुमारी से लेह यात्रा को लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान मिला है. यह 3 हजार 847 किलोमीटर का अंतर उन्होंने केवल 6 दिन 5 घंटे और 25 मिनटों में पूरा किया था. भारत के चारों कोनों को जोड़ने वाली यात्रा उन्होंने अकेल पूरी की थी.

Read More : क्रिकेटर को धमकाने पर पत्रकार मजूमदार पर दो साल का प्रतिबंध

13 हजार 835 किलोमीटर का फासला उन्होंने केवल 25 दिनों में पूर्ण करके बेटे डॉ. रामकृष्ण का एक और सपना साकार किया. अब तक उन्होंने फोर व्हीलर से 5 लाख किलोमीटर की यात्रा पूरी की है. पिछले 35 वर्षों से मरीजों की सेवा करते हुए समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शैक्षिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए डॉ. चौधरी ने पहल की है. उन्होंने आदिवासी बंधुओं के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया तथा मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया.  आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों की वे हमेशा शैक्षिक सहायता करते हैं.

Read More : Shehnaaz Gill ने कर दी Salman Khan के साथ ऐसी हरकत, लोग बोले – ‘भूल गई Siddharth को’

दूरदराज के इलाकों की महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सैनिटरी पैड के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने बड़े पैमाने पर जनजागरण किया. अबोली प्रतिष्ठान के माध्यम से उन्होंने चिकनगुनिया और बर्ड फ्ल्यू के दौरान महत्वपूर्ण सेवा दी.  एस.टी. निगम कर्मचारी, यातायात पुलिस, सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को मास्क का वितरण भी किया. इससे पूर्व माननीय राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों “सावली सम्मान” से डॉ. सुनीलदत्त चौधरी को सम्मानित किया गया है.

Source : PR