पति से तंग आकर 31 साल की महिला ने रचाई 60 साल के ससुर से शादी

Akanksha
Updated on:

अमेरिका के केंटुकी में 31 साल की महिला ने अपने पति से तंग आकर रिश्ता तोड़ दिया और अपने 60 साल के सौतेले ससुर के साथ शादी कर ली है.

हैरोड्सबर्ग की रहने वाली 31 वर्षीय एरिका क्विग्ग की शादी में उसके सौतेले ससुर जेफ क्विगल एक रस्म में भी शामिल हुए थे, इस महिला की स्थानीय कारखाने में काम करने वाले जस्टिन टॉवेल नाम के एक युवक के साथ शादी हुई थी, शादी के बाद दोनों का एक बच्चा भी हुआ, लेकिन आपस में बढ़ते विवादों के कारण 2011 से संबंधों में दरार पड़नी शुरू हो गई थी.

इस दौरान एरिका को सौतेले ससुर जेफ क्विगल ने खूब सहारा दिया और साल 2017 में एरिका और जस्टिन टॉवेल के बीच तलाक हो गया और दोनों ने शादी कर ली, महिला ने कहा कि जेफ का दिल अब भी जवान है.