New Year Party 2021: नए साल के जश्न पर इन राज्यों ने बरती सख्ती, जाने पूरी खबर

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते नए साल का जश्न मनाने से भी मोहताज हो सकती है। बता दे कि, महामारी के चलते कुछ राज्य सरकारों ने न्यू ईयर पार्टी में लोगों की बढ़ती भीड़ पर काबू पाने के लिए क्लब, पब और रेस्तरां में कार्यक्रमों पर बैन लगा दिया है। वहीं कुछ राज्य नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी में है। कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी कर क्लब, पब, रेस्तरां आदि में पार्टी या डांस कार्यक्रमों पर पूरी तरह पर बैन लगा दिया है। सरकार के आदेश के मुताबिक यह प्रतिबंध 30 दिसंबर से 4 दिनों के लिए लागू रहेगा।

कर्नाटक सरकार ने दिए आदेश:

– 30 दिसंबर से लोगों के हाथ मिलाने और गले लगने पर सख्त प्रतिबंध होगा।

– क्लब, पब और रेस्तरां में सामान्य गतिविधियों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।

– लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए क्रिसमस और नए साल पर सामान्य तरीके से आयोजन किए जाएं

– पूरे राज्य में बड़ी पार्टियों के आयोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।

– चर्च के पर्यवेक्षक ध्यान रखें कि बड़ी संख्या में लोग एकत्रित न हों और शारीरिक दूरी का पालन किया जाए।

वही दूसरी ओर हिमाचल में बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे हजारों पर्यटकों को भी न्यू ईयर पार्टी नहीं मना पाने का मलाल है। दरअसल, प्रदेश में राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। बता दे कि, सरकार ने चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था, जो अब आगे भी जारी रहेगा। वही, नए साल के जश्न सख्ती होगी। किसी भी सैलानी को रात में होटल से बाहर घूमने की अनुमति नहीं होगी।

साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में भी नए साल के जश्न पर नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। क्रिसमस और नए साल को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अभी से अपनी कमर कस ली है। दरअसल, मुंबई महानगरपालिका ने मुंबई में फिर से नाइट लॉकडाउन की तैयारी की है। यहां काफी संख्या में लोग नाइट क्लब और रेस्तरां में देर रात तक जश्न मनाते हैं। इसके साथ ही सड़कों पर भी काफी भीड़ हो जाती है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है।