देश भर में न्यू ईयर का जश्न जारी, रात में क्लब, मॉल और सुबह मंदिरों में उमड़ी भीड़, दिल्ली-मुंबई में दिखा जबरदस्त नजारा

Share on:

नए साल की शुरुआत हो गयी है। सभी धूमधाम से इसे मना रहे है। देश-विदेश के हर कोने में आज नए साल की उमंग है। लोग अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों को कॉल और मैसेज के माध्यम से न्यू ईयर की बधाई दे रहे है। नए साल पर देश के अलग-अलग राज्यों में अपने अंदाज़ से सभी ने यह उत्सव मनाया है। देशभर के मॉल, पब और क्लबों में 31 दिसंबर को रातभर पार्टी हुई।

देश के टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉटों के साथ धार्मिक स्थलों पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली है। सर्दी की छुट्टियों में सभी अपने परिवार व दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बनाते है और साथ में नए साल का आगाज़ भी होता है। इस बार 30 और 31 दिसंबर को वीकेंड के अलावा 1 जनवरी को नया साल होने की वजह से 3 दिन की छुटि्टयां है, जिसकी वजह से सभी में नए साल का ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।

देश के अलग-अलग शहरों में जैसे मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, गुरुग्राम और कोलकाता में लोगों ने रातभर पार्टी की और नए साल का आगाज़ किया हे। न्यू ईयर पर लोग शिमला, मनाली और गुलमर्ग जैसे टूरिस्ट स्पॉट पर पहाड़, जंगल और बर्फ देखने के लिए अपने परिवार व दोस्तों संग पहुंचे। श्रीनगर के लाल चौक पर भी नए साल के स्वागत में भारी लोग उमड़े। देश के बीचों पर भी बेहद सुन्दर नज़ारा देखने को मिला है।