नई मौसम प्रणाली सक्रिय! अगले 48 घंटों में इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Weather Alert: देश में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश का दृश्य देखने को मिल रहा हैं। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के हिसाब से, 13 सितंबर से दिल्ली, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में तूफानी वर्षा का दौर देखने को मिल सकता हैं। जिसके चलते कहीं कहीं जगहों पर वज्रपात तो बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं। वहीं अजा भी मौसम कार्यालय ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से भारी बद्र के बरसने का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ उत्तराखंड में भी 13 से 15 सितंबर तक जमकर मेघों के बरसने का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

 

फिलहाल दिल्ली के मौसम विभाग की बात करें तो, दिल्ली में आज आकाश में काले घने मेघ डेरा डाले रहेंगे। वहीं, आने वाले तीन दिनों तक धुआंधार वर्षा होगी।

बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में विद्यालयों में रहेगा अवकाश

आपको बता दें कि यूपी के बाराबंकी और लखीमपुर खीरी जिलों में बेकार मौसम के चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्री-प्राइमरी से लेकर क्लास 12 तक के तमाम विद्यालयों को बंद रखा जाएगा। मौसम कार्यालय ने आज प्रदेश के कई जिलों में जोरदार वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया हैं।

हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में आने वाले पांच दिनों तक तूफानी वृष्टि की आशंका जताई गई है। जिसकी वजह से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पुनः एक्टिव हो जाएगा।

बिहार, झारखंड और केरल में भी होगी आफतभरी बारिश

यहां अगर बात करें मौसम विभाग के अनुसरई जारी अनुमान की तो, आज से 15 सितंबर के दरमियान केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में सामान्य से भारी वृष्टि का दौर देखा जाएगा। इस बीच आंधी चलने और बिजली गिरने की भी प्रबल आशंका जताई गई है। वहीं मौसम कार्यालय के माध्यम से प्राप्त जानकारी के हिसाब से, 13 से15 सितंबर के बीच ओडिशा में भिन्न-भिन्न जगहों पर अत्यंत ही तेज वर्षा का अनुमान जताया गया हैं।

पूर्वोत्तर राज्यों में होगी आक्रामक वर्षा, आसमान से बरसेगा कहर

वहीं आपको बता दें कि आज अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बिलकुल कम बूंदाबांदी से एक दम जोरदार वर्षा का मनोरम और भयावह दृश्य देखने को मिल सकता हैं। साथ ही आज गरज चमक के साथ भारी मात्रा में गरज चमक के साथ बारिश दर्ज की जा सकती हैं। वहीं, 15 सितंबर तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तूफानी बरसात की चेतावनी जाहिर की गई हैं।