Scam करने का नया तरीका, अन्य नंबर से आने वाले Whatsapp Call को करें इग्नोर, सेक्सटॉर्शन का हो सकते है शिकार

Share on:

दुनिया में बदलते वक्त के साथ स्कैम करने वाले लोग भी अगल-अगल तरीके अजमाने लग गए है। इसी के साथ उनको कामियाबी भी मिल जाती है। अगर आज के दौर की बात करें तो ये वक्त सोशल मीडिया का समय चल रहा है। इस सोशल मीडिया के समय में लोगों को कई नए-नए तरीको से ठगने का काम किया जा रहा है। हाल की के दिनों में वॉट्सऐप वीडियो कॉल के माध्यम से ठगने का काम किया जा रहा है। आप जानकर हैरान रह गए होंगे न तो आइए जानते है…….

देश में पिछले कुछ दिनों में सेक्सटॉर्शन के कई मामले सामने आए हैं। दरअसल, इस स्कैम में कुछ ही सेकेंड्स में ऐसा कुछ होता है कि यूजर के होश उड़ जाएं। मसलन यूजर्स को एक वीडियो कॉल आती है और फिर स्कैम की पूरी कहानी शुरू हो जाती है।

क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक, एक शक्स को शाम के वक्त वॉट्सऐप वीडियो कॉल आता है उस दौरान वह कुछ मेहमानो के बीच बैठा था। कॉल एक बार नही तीन से चार बार आता है लेकिन वह शक्स हर बार उस कॉल को रिसीव नही करता है। फिर बाद में वह समझता है की कोई जरूरू होगी। जैसे ही उन्होंने वॉट्सऐप कॉल रिसीव की, तो ये एक वीडियो कॉल थी, जिसमें दूसरे तरफ एक महिला थी। महिला कॉल शुरू होते ही अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। यूजर ने जब तक कॉल को डिस्कनेक्ट किया, स्कैमर्स का काम हो चुका था।

Also Read : Indore: प्रबंध संचालक राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने देवी अहिल्याबाई होलकर फल सब्जी मंडी प्रांगण का किया निरीक्षण

दूसरे नंबर से आया कॉल

अगले ही पल एक दूसरे नंबर से यूजर को कॉल आती है और स्कैमर उससे पैसे की डिमांड करता है। पैसे देने के बाद भी ब्लैकमेलिंग का ये सिलसिला खत्म नहीं होता है। स्कैमर्स वीडियो कॉल पर यूजर की फुटेज का इस्तेमाल करके ऐसा वीडियो बना लेते हैं कि, जैसे इस पूरी घटना में पीड़ित शख्स शामिल रहा हो। इस तरह के स्कैम को सेक्सटॉर्शन कहा गया है।

ऐसे मामले में पुलिस के पास जाने से है बचते

ऐसे मामलों में बहुत कम लोग पुलिस के पास जाते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये उनकी लगती है तो वे पैसे देकर किसी भी तरह से इस मुसीबत से निकलना चाहते हैं. वहीं बहुत से लोग नंबर ब्लॉक कर देते हैं। तो कुछ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स तक को डिलीट कर देते हैं।

कैसे बच सकते हैं आप

अब सवाल है कि आप इस तरह के मामले से कैसे बच सकते हैं। पुलिस की मानें तो स्कैमर्स बहुत स्मार्ट तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और ऐसे मामलों में उन्हें ट्रैक कर पाना मुश्किल होता है। स्कैमर्स एक स्टेट में रहते हुए दूसरे राज्य के लोगों को टार्गेट करते हैं। जैसे वे उत्तर भारत में रहते हुए दक्षिण भारत के किसी यूजर को टार्गेट करेंगे। ऐसे में उन्हें ट्रैक कर पाना मुश्किल होता है. कॉलिंग के वे अलग-अलग नंबर्स का इस्तेमाल करते हैं।

बरते सावधानी

इस तरह की कॉल्स से आप नहीं बच सकते हैं, लेकिन ऐसे मुसीबत में पड़ने से जरूर बच सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ सावधानी रखनी होगी। किसी भी अननोन नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को रिसीव ना करें। अगर जरूरी लगे तो नंबर पर ऑडियो कॉल करके चेक कर लें कि कॉल करने वाले शख्स का मकसद क्या है। इस तरह से आप खुद को मुसीबत से बचा सकते हैं।