देश भर में एक बार फिर से कोरोना ने अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दी है। कोरोना का नया वेरिएंट JN 1 अब तेजी से भारत के कई राज्यों में बढ़ रहा है। जिसको लेकर लोगों की चिंताए एक बार फिर से बढ़ गई है। इन्ही ख़बरों के बीच केरल के एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा कि कोविड-19 महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, बीते कुछ समय से इस बीमारी के मामलों में कमी आई है।
इस वेरिएंट की शुरुआत केरल राज्य से मानी जा रही है। केरल में 20 दिसंबर को कोविड-19 JN.1 वेरिएंट से प्रभावित 300 नए एक्टिव मामले सामने आए हैं।
पिछले कुछ समय में इस वेरिएंट के कारण कुछ लोगों को अपनी जान भी खोनी पड़ी है। केरल साथ-साथ कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा में नए वैरिएंट के कोविड मामले सामने आए हैं। जिसको लेकर केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निरंतर निगरानी बनाए रखने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में फिलहाल कोविड-19 के एक्टिव मामलों की बात की जाए तो यह 2,669 के करीब पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों को निगरानी बरतने, दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और टीकों का पर्याप्त भंडार रखने का आग्रह किया। बीते कुछ दिनों में देश के अनेक राज्यों में कोविड-19 केस में बढ़ोतरी हुई है। इसको लेकर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आला अधिकारियों और मुख्य स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।