मुंबई। अश्लील फिल्म बनाने के मामले में CBI ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद से ही इस मामले में नए मोड़ सामने आ रहे है। इसी कड़ी में अब एक और मोड़ आया है बता दें कि, इस मामले के तार कानपूर के बाद अब लखनऊ से जुड़ते हुए सामने आ रहे है। कुंद्रा के काले कारोबार से जुड़ी एक वेबसाइट जिसका रजिस्ट्रेशन अमेरिका में हुए था, उसे लखनऊ से संचालित किया जा रहा था। क्राइम ब्रांच मुंबई की टीम इसकी तसदीक कर रही है। पुख्ता सुबूत मिलते ही लखनऊ में उक्त वेबसाइट से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों का भी दावा है कि लखनऊ में कुंद्रा से जुड़े बैंक खातों का भी पता चला है। इनमें हर दिन लाखों की लेन-देन होती थी। साथ ही कुंद्रा के लखनऊ कनेक्शन के बारे में पूछे जाने पर लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि उनके संज्ञान में यह बात नहीं आई है और न ही मुंबई पुलिस ने अभी तक संपर्क किया है। बता दें कि पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा सलाखों के पीछे हैं। राज कुंद्रा और उनके दोस्त रयान थोर्पे को पिछले महीने ही मुंबई की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
खबर है कि, मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के दो एप से 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि पुलिस ने करीब 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है। ये फिल्में राज के दो एप से बरामद हुईं हैं। सरकारी वकील अरुणा पई ने कोर्ट में कहा है कि हॉटशॉट एप से 51 अश्लील और आपत्तिजनक फिल्में जब्त की गईं हैं। वकील ने कहा है कि उन फिल्मों के तार सीधे राज कुंद्रा से जुड़े हैं। वकील अरुणा पई ने वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायमूर्ति अजय गडकरी की पीठ को बताया कि राज कुंद्रा और रयान थोर्पे पर अश्लील कंटेंट स्ट्रीम करने का आरोप है। साथ ही पुलिस ने फोन और स्टोरेज डिवाइस से कंटेंट भी कब्जे में ले लिया है।
इसके अलावा अरुणा पई ने ये भी कहा कि अश्लील वीडियो और कंटेंट के अलावा भुगतान राशि और इससे जुड़ी कई जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है। बता दें कि राज कुंद्रा और रयान थोर्पे को क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहित की धारा 420 (धोखाधड़ी) 34 (कॉमन इंटेशन) 292 और 293 (अश्लीलता और अभद्रता) के अलावा इन्फॉरमेंशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।