मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने कल देर रात गिरफ्तार कर लिया था। राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है। दरअसल, इसी केस में बेल पा चुकी एक्ट्रेस गहना राज कुंद्रा के सपोर्ट में खड़ी हुई है। गहना ने वीडियो के जरिए बयान जारी करते हुए कहा है कि जिस वीडियो की बात हो रही है वो सिर्फ बोल्ड है, पोर्न नहीं है। एक्ट्रेस गहना ने कहा है कि कोई भी पॉर्न नहीं बना रहा था। वीडियो को बिना देखे उसे पॉर्न ना कहा जाए।
अभिनेत्री गहना के अनुसार, जिसे पोर्न वीडियो बताकर इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है उसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो चुकी है। उनके मोबाइल को जप्त किया गया है और उनके बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए हैं। एक्ट्रेस ने कहा है कि लैपटॉप को पुलिस ने जप्त कर लिया है। वह पिछले 6 महीने से जिंदगी जीना भूल गई हैं। जिस वीडियो की बात की जा रही है वो सिर्फ बोल्ड वीडियो है, लेकिन पोर्न वीडियो नहीं है। गहना वशिष्ठ के मुताबिक यह पोर्न वीडियो की कैटेगरी में नहीं आता। कोई भी पोर्न वीडियो नहीं बनाया जा रहा था। यह एरोटीका है, लोगों को एरॉटिका और पोर्न में अंतर समझना होगा। यह बोल्ड सीन वेब सीरीज के हैं।
None of the films r porn films, those were just bold films
N if u see apps like netflix amazon has more bolder content than this, so 1 need to understand the difference between erotica n porn.n I hv request plz watch those films n then only decide
police has just misinterpreted— GEHANA VASISTH (@GehanaVasisth) July 20, 2021
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने वीडियो में एकता कपूर का भी नाम लिया है। गहना ने कहा कि जिस तरह से एकता कपूर ‘गंदी बात’ सीरीज बनाती हैं, जैसे बॉलीवुड की फिल्म पार्च्ड बनती है, ये वैसे ही सीरीज है, ये पॉर्न नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है कि गलत नहीं करेगी। एक्ट्रेस ने कहा है कि इसमें वो राज कुंद्रा के साथ हैं और उन्हें और शिल्पा शेट्टी को इस तरह से गलत ना बोला जाए।
आपको बता दें कि अभिनेत्री गहना वशिष्ट पॉर्न फिल्म रैकेट के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। वहीं जेल से बाहर आने के बाद अब उन्होंने अपना पक्ष रखा है। वो करीब 5 महीने बाद जेल से बाहर आई हैं। एक्ट्रेस ने कहा है कोई पोर्न नहीं बना रहा था. यह पोर्न नही, वयस्क फ़िल्म है।