दुमका हत्याकांड में आया नया मोड़, इन धाराओं में आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस

Share on:

झारखंड के दुमका जिलें में 12 वीं की अंकिता सिंह मामले मे हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया हैं। मुख्य आरोपी शाहरुख के साथ उसके दोर और दोसेतों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में की धाराओं में केस दर्ज किया गया हैं। बता दें, इससे पहले दुमका पुलिस ने मृतका अंकिता को बालिग समझकर केस दर्ज किया था लेकिन अब पुलिस ने नाबालिग मानकर आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया हैं। अंकिता के शन की पोस्टमार्ट रिपोर्ट पुलिस को सौंप दि हैं।

अंकिता के शव का पोस्टमार्टम रांची स्थित रिम्स के फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी (एफएमटी) विभाग में हुआ था. रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से अंकिता को जलाया गया था। जलने से शरीर की परत पर मवाद भर गए थे। इस वजह से उसके शरीर के अंगों ने भी धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया और उसकी जान चली गई।

अंकिता के शव की होगी फॉरेंसिक जांच

अंकिता के पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच होगी। अंकिता का केस मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) दुमका की अदालत से प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायालय प्रकाश चन्द्रा की अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया है। त्वरित सुनवाई के लिए इस केस को स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर किया गया।

अब इन धाराओं में दर्ज किया केस

23 अगस्त को दुमका के जरुवाडीह की अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में दो आरोपियों शाहरुख और नईम उर्फ छोटू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दुमका नगर थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 302, 34 और 120बी और पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 200/22) दर्ज की गई है।

Also Read : Indore : आज से दूध के दाम में 4 रुपए की बढ़ौतरी, अमूल और सांची के बाद दूध विक्रेता संघ ने भी बढ़ाई कीमत

इस केस को विशेष अदालत में ट्रांसफार करने के साथ केस से जुड़े सभी दस्तावेज भी वहीं भेज दिए गए। मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगी नईम उर्फ छोटू को पुलिस ने अदालत से 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड में दोनों से पूछताछ कर यह जानकारी ली जाएगी कि अंकिता हत्याकांड में और कितने लोग शामिल हैं।

झारखंड सरकार पर भाजपा लगातार कर रही है हमला

अंकित मर्डर केस को लेकर बीजेपी लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है। कल बीजेपी का एक दल अंकिता के परिवार वालों से मिला। इस दल में दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा शामिल थे। इससे पहले बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी, अर्जुम मुंडा, समेत कई नेता पहुंचे थे।

परिवार के बातचीत के बाद BJP नेताओं ने एक सुर में अंकिता हत्याकांड को पीएफआई से लेकर बांग्लादेशी आतंकी संगठन और लव जेहाद से जोड़ गहरी साजिश की आशंका जताई।