एंटीलिया केस में नया मोड़, भाजपा नेता राणे ने किया ये दावा

Mohit
Published on:

मुंबई : गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा इस्तेमाल की गई लग्जरी कारों में से एक कार शिवसेना के एक विधायक के कार्यालय के बाहर खड़ी थी। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदे एक वाहन के मामले में वाजे की कथित भूमिका की जांच कर रही एनआईए ने कुल पांच वाहनों को जब्त किया है जिनमें दो मर्सिडीज कार हैं.

मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास के पास मिली विस्फोटक से भरी कार मामले में एक नया मोड़ आया है. दरअसल, आवास के बाहर मिली कार की असली नंबर प्लेट एक ब्लैक मर्सिडीज कार से बरामद की गई है. एनआईए की टीम ने इस कार को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि उस संदिग्ध कार से कई और नंबर प्लेट भी मिली.

वहीं हैरान करे वाली बात तो यह है कि वह काले रंग की कार क्राइम ब्रांच के ऑफिस के पास एक पार्किंग में पाई गई थी. जिसे एनआईए की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस कार को एक अहम् सबूत माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार सचिन वाजे इस कार को चलाता था. ब्लैक मर्सिडीज कार की तालाश में ही स्कार्पियो की अहम् नंबर प्लेट टीम के हाथ लगी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटकों से भरी कार मिलने के मामले में NIA ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को करीब 12 घंटे पूछताछ करने के बाद शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इससे पहले अदालत ने सचिन वाजे को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था.