किसी का भाई किसी की जान फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज, सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच दिखी हॉट केमिस्ट्री, देखें वीडियो

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का हर फैन आज बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। सोमवार को सलमान खान की इस आगामी फिल्म का लेटेस्ट रोमांटिक सॉन्ग ‘जी रहे थे हम’ (Jee Rahe The Hum) का टीजर रिलीज हो गया है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ के इस रोमांटिक सॉन्ग में सलमान के साथ बी टाउन की लोकप्रिय अभिनेत्री पूजा हेगड़े रोमांस करते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही भाईजान ने ‘जी रहे थे हम’ सॉन्ग की रिलीज डेट की खबर भी सोशल मीडिया पर दे दी है।

Amidst death threats, Salman Khan invites fans to 'fall in love again' as  he drops 'Jee Rahe The Hum' song teaser - WATCH | Hindi Movie News - Times  of India

सामने आया ‘जी रहे थे हम’ गाने का टीजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सोमवार यानी की आज सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के नेक्स्ट सॉन्ग ‘जी रहे थे हम’ का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में आप देख सकते हैं कि लंबे बालों में सलमान खान का लुक एक दम कमाल का दिख रहा है कि जबकि अपनी खूबसूरती और कातिलाना अदाओं से पूजा हेगड़े फैंस के दिलों को जीत रही हैं। इस रिलीज हुए नए सांग के बोल फाल इन लव आपको इस टीजर में स्पष्ट सुनाई दे रहें होंगे। वहीं सलमान खान और पूजा हेगड़े के मध्य हॉट कैमिस्ट्री भी आपको ‘जी रहे थे हम’ के इस टीजर में क्लियर नजर आएगी। स्पेशल बात तो ये है कि इस गाने को सलमान खान ने अपनी ही आवाज में गाया है।

Also Read – इन राशियों का 20 से 27 मार्च तक हो जाएगा भाग्योदय, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, खुलेंगे आय के स्त्रोत, देखें अपना राशिफल

कब रिलीज होगा ‘जी रहे थे हम’ सॉन्ग

Jee Rahe The Hum Teaser : सलमान पूजा का लव सॉन्ग 'जी रहे थे हम' का टीजर  जारी, इस दिन रिलीज होगा गाना, salman khan and pooja hegde love song jee rahe

दबंग खान उर्फ भाईजान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के नए फ्रेश सॉन्ग ‘जी रहे थे हम’ (Jee Rahe The Hum) के टीजर के साथ ही सलमान खान (Salman Khan) ने इस सॉन्ग की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। सलमान के मुताबकि किसी का भाई किसी का जान का ये तीसरा सांग 21 मार्च यानी बुधवार को रिलीज होगा। इससे पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के ‘नइयो लगदा’ और ‘बिल्ली बिल्ली’ सॉन्ग हिट साबित हो चुके हैं।