‘गदर 2’ का नया गाना हुआ रिलीज, अरिजीत सिंह की आवाज ने बिखेरा जादू

Deepak Meena
Published on:

Gadar 2 Song Khairiyat Release: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी आने वाली फिल्म गदर2 को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिसका फैंस भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि, गदर2 को लेकर सभी काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है इससे पहले फिल्म के 2 गाने रिलीज हो चुके हैं।

हाल ही में एक और नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से ऐसा जादू बिखेरा है कि रिलीज होते ही यह गाना लोगों की जुबां पर आ गया है। फिल्म में एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह है तो अमीषा पटेल सकीना का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली है। दोनों की जोड़ी साल 2000 में रिलीज़ हुई फ़िल्म गदर एक प्रेम कथा में भी भी हिट रही थी।

ऐसे फिल्म का सभी को इंतजार है। लेकिन फिल्म के गाने भी लोगों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं बता दें कि हाल ही में गाना ‘खैरियत’ रिलीज हुआ है, जिसे अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया है। गाना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। पहला गाना उड़ जा काले कावा भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है। अमीषा पटेल ओर सनी देओल की जोड़ी एक बार फिर गदर मचाने को तैयार है।