फिल्म ‘बैड बॉय’ का नया गाना हुआ रिलीज, ‘इंस्टा विच स्टोरी’ फैंस के बीच मचा रहा धमाल

anukrati_gattani
Published on:

देश के जाने माने डायरेक्टर राजुकुमार संतोषी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, अपनी फिल्म ‘गांधी गोडसे : एक युद्ध’ की फ्लॉप होने के बाद अब इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैड बॉय’ को लेकर डायरेक्टर की काफी चर्चा हो रही है।

फिल्म इसलिए भी खास होने वाली है, क्योंकि बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती इससे फिल्म जगत में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं। इस फिल्म में नमाशी एक्ट्रेस अमरीन में साथ स्क्रीन को शेयर करेंगे। वहीं, फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘इंस्टा विच’ रिलीज किया है। जिसमें नमाशी चक्रवर्ती को व्यूअर्स पसंद कर रहे हैं। जिस गाने को कुमार ने लिखा है। वहीं, इस गाने को हिमेश रेशमिया, अदिति सिंह शर्मा, असीस कौर और विनीत सिंह ने गाया है। जबकि इस लिरिक्स को म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने है दिया है। यह गाना ज़ी म्यूजिक कंपनी के प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।

यहां सुन पाएंगे आप यह गाना…

इस फिल्म में जॉनी लीवर, राजपाल यादव, दर्शन जरीवाला, शाश्वत चटर्जी के साथ साथ कई एक्टर एक्ट्रेस अपनी भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म को 28 अप्रैल 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। एक्टर की लिस्ट से यह बात क्लियर हो गई है कि फिल्म में बहुत मजा आने वाला है।

यह फिल्म रोम कॉम फिल्म यानी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है, जिसमें एक मिडिल क्लास लड़का और एक हाई क्लास लड़की के बीच की प्रेम कहानी होगी। बीते दिनों ही फिल्म निर्माताओं ने ‘बैड बॉय’ का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसको दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और अब यह लग रहा है कि फिल्म भी जानदार होने वाली है।