दिसंबर 1, 2020 से देश में आर्थिक मामलों में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे है। इस नए महीने से हमें इन नए बदलाव पर ध्यान देना होगा साथ ही इस पर अमल करना होगा। यह आर्थिक क्षेत्र के वो महत्वपूर्ण बदलव है जिनका असर सीधे आपके जेब से होगा। इसलिए आइये जानते है वो 4 बड़े बदलाव को जिस को ध्यान में रखते हुए आप अपना नुकसान बचा सकते है।
24 घंटे जारी होगा पैसो हो ट्रांसफर
आज 1 दिसंबर गैस टंकी की से RTGS से सुविधा पूरे 7 दिन और 24 घंटे के लिए शुरू हो जाएगी। इस रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट को अब आप साल के 365 दिन इस्तेमाल कर सकते हो। RTGS को 24 घंटे जारी करने का फैसला रिजर्व बैंक ने अक्टूबर में लिया था। अभी RTGS सिर्फ कामकाजी वाले दिन ही होता है।
एटीएम में निकासी करने के लिए OTP
आज से पंजाब बैंक में एटीएम से पैसे निकलते समय वन टाइम पासवर्ड (OTP) लगेगी। इस नियम के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक में रात को 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक 10 हजार से ज्यादा पैसे निकलने के लिए OTP की जरूरत होगी। ऐसे में जरूरी है कि पैसे निकलते वक्त अपना मोबाइल फोन लेकर जाएं
LPG सिलेंडर के बदलेंगे दाम
हर माह इस तरह इस बार भी गैस टंकी की कीमत में 1 तारीख को बदलाव आएगा। गैस की टंकी के दामों में पिछले 6 माह से कोई बदलाव नहीं आया है।
अभी दिल्ली में 14 किलोग्राम वाले नॉन-सब्सिडाइज्ड की कीमत 594 रुपये है।
नई ट्रैन की शुरुआत
आज से जबलपुर नागपुर के लिए स्पेशल ट्रैन की शुरुआत होने जा रही है। लॉकडाऊन के बाद से इस ट्रैन का संचालन बंद था। मुंबई हावड़ा मेल और रीवा स्पेशल और सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का संचालन भी आज से फिर शुरू हो रहा है।