PM Modi के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले नेता

Deepak Meena
Published on:

PM Modi : भारत के एसपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता का विदेशों में भी खूब देखने को मिलती है। पीएम मोदी अपने काम के साथ ही अपने अंदाज के लिए भी पहचाने जाते हैं।

पीएम मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है। इसके बाद से ही लगातार उन्होंने दूसरे देशों से भी भारत के रिश्तों को काफी ज्यादा मजबूत कर दिया है। यही कारण है की पीएम मोदी की आज दुनिया दीवानी है। बता दें कि, पीएम मोदी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक और नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है और ऐसा करने वाले भी दुनिया के पहले नेता बन गए हैं।

दरअसल पीएम मोदी की लोकप्रियता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी ज्यादा देखने को मिलती है। उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर की संख्या 2 करोड़ से अधिक हो गई है और यह उपलब्धि प्राप्त करने वाले वे दुनिया के पहले नेता बन गए हैं। पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड होने वाले वीडियो काफी लोकप्रिय रहते हैं, जिनके व्यू मिलियन में जाते हैं।

पीएम मोदी के बाद ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलसनोरा ओके सब्सक्राइबर हैं उनके यूट्यूब चैनल पर 64 लाख से अधिक सब्सक्राइबर मौजूद है। राहुल गांधी की बात की जाए तो उन्होंने साल 2023 में लगभग साडे 22 लाख सब्सक्राइबर हासिल की है और यदि पीएम मोदी की बात की जाए तो उन्होंने इस साल 63 लाख सब्सक्राइबर हासिल किए।