पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, ग्वालियर समेत कई जिलों में महंगा हुआ ईंधन, इन जिलों में मिली राहत, जानें ताजा भाव

ShivaniLilahare
Published on:

Petrol Diesel Price Today: आज तेल की कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए हैं। आज 06 सितम्बर के दिन MP में पेट्रोल-डीजल के भाव में वृद्धि देखी गई हैं। भारत के विभिन्न जिलों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता हैं। मध्यप्रदेश समेत देश के कई जिलों में आज ईंधन के कीमतों में बदलाव देखने को आया हैं। देश में ईंधन के भाव में राहत दिलाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही हैं। असम, बिहार, केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, गोवा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में ईंधन के भाव में गिरावट दर्ज की गई हैं।

जानें क्रूड ऑयल का हाल

आज ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल में भारी इजाफा हुआ हैं। ब्रेंट क्रूड की कीमत 90.09 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई की कीमत 86.74 डॉलर प्रति बैरल तक बिक रहा हैं।

इन जिलों में बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम

आज एमपी में सिंगरौली में पेट्रोल में 81 पैसे और डीजल में 74 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई हैं। सीहोर में पेट्रोल के दाम में 56 पैसे और डीजल में 52 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। खरगोन में पेट्रोल में 88 पैसे और डीजल में 81 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई हैं। मण्डला में पेट्रोल के भाव में 64 पैसे और डीजल में 59 पैसे की वृध्दि देखी गई है। देवास में पेट्रोल के कीमत में 80 पैसे और डीजल में 73 पैसे का उछाल आया हैं। ग्वालियर में पेट्रोल 64 पैसे की वृद्धि के साथ 109.22 रुपये और डीजल 58 पैसे की बढ़त के साथ 94.42 रुपये में बिक रहा हैं। इंदौर में पेट्रोल 108.68 रुपये और डीजल 93.96 रुपये में मिल रहा हैं। रीवा में पेट्रोल 111.37 रुपये और डीजल में 96.42 रुपये में उपलब्ध हैं। उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.15 रुपये और डीजल की 94.38 रुपये हैं। इसके अलावा विदिशा में 47 पैसे, टीकमगढ़ में 27 पैसे, शिवपुरी में 19 पैसे, शाजापुर में 34 पैसे, सागर में 42 पैसे, झाबुआ में 43 पैसे, हरदा में 10 पैसे, धार में 40 पैसे, छतरपुर में 64 पैसे, बड़वानी में 18 पैसे, अशोकनगर में 49 पैसे और अनूपपुर में 27 पैसे की वृध्दि पेट्रोल में देखी गई हैं।

इन जिलों में सस्ता हुआ ईंधन

भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे और डीजल में 16 पैसे की गिरावट दर्ज की गई हैं। यहाँ पेट्रोल 108.47 रुपये और डीजल 93.74 रुपये में बिक रहा हैं। इसके अलावा कटनी, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, सिवनी, सीधी, उमरिया, खंडवा, होशंगाबाद, गुना, बालाघाट और आगर मालवा में आज पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ हैं।